हालात

बिहारः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव हुए, दोनों डिप्टी सीएम समेत कई मंत्री हो चुके हैं संक्रमित

इससे पहले राज्य के कई राजनेता संक्रमित हो चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित बिहार सरकार के दोनों डिप्टी सीएम और कई मंत्री और अदिकारी भी संक्रमित हो चुके हैं।

 फोटोः IANS
फोटोः IANS 

बिहार में कोरोना की रफ्तार अब भयावह होती जा रही है। कई मंत्रियों के बाद अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया पर साझा की है। इससे पहले सरकार के दोनों डिप्टी सीएम समेत करीब आधा दर्जन मंत्री और पूर्व सीएम जीतनराम मांझी भी संक्रमित हो चुके हैं।

Published: undefined

सोमवार को बिहार मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी साझा की गई। इसमें कहा गया है कि फिलहाल वे होम आइसोलेशन में हैं। ट्वीट में लिखा गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना जांच में पॉजि़टिव पाये गए हैं। चिकित्सकों की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में हैं। ट्वीट में यह भी कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है।

Published: undefined

इससे पहले राज्य के कई राजनेता संक्रमित हो चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित बिहार सरकार के दोनों डिप्टी सीएम और कई मंत्री भी संक्रमित हो चुके हैं। इनमें डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, मंत्री मुकेश सहनी, शाहनवाज हुसैन, सुनील कुमार, अशोक चौधरी के नाम शामिल हैं।

Published: undefined

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। राज्य में रविवार को 5022 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई थी। राज्य में हर दिन के साथ नए कोरोना केसों में भारी वृद्धि हो रही है और इसमें सरकार के कई अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही तमाम बड़े अस्पतालों के डॉक्टर भी संक्रमित हो रहे हैं। हालात को देखते हुए सरकार ने नाईठ कर्फ्यू के साथ राज्य में कई प्रतिबंध लगा दिए हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया