हालात

बिहार कैबिनेट विस्तार: RJD के 16, JDU के 11, कांग्रेस के 2, HAM के 1 MLA ने ली शपथ, इन्हें मिली मंत्रिमंडल में जगह

राजभवन के राजेंद्र मंडपम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल ने आरजेडी के 16, जेडीयू के 11, कांग्रेस के 02, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के एक और एक निर्दलीय को मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बिहार में महागठबंधन सरकार के गठन के बाद आज कैबिनेट का विस्तार हो गय। पटना में राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने 31 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

Published: undefined

RJD के 16, JDU के 11, कांग्रेस के 2 और HAM के 1 विधायक ने ली शपथ

राजभवन के राजेंद्र मंडपम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल ने आरजेडी के 16, जेडीयू के 11, कांग्रेस के 02, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के एक और एक निर्दलीय को मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

Published: undefined

इन विधायकों ने ली शपथ

शपथ लेने वालों में जेडूयी के विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, लेसी सिंह, मदन सहनी, संजय झा, शीला मंडल, सुनील कुमार, जयंत राज और जमा खान, आरजेडी के आलोक कुमार मेहता, तेज प्रताप यादव, सुरेंद्र प्रसाद यादव, रामानंद यादव, कुमार सर्वजीत, ललित यादव, समीर कुमार महासेठ, चंद्रशेखर, अनीता देवी, सुधाकर सिंह, इसरायल मंसूरी, शमीम अहमद, कार्तिकेय सिंह, सुरेंद्र राम, मोहम्मद शाहनवाज और जितेंद्र कुमार राय, कांग्रेस के मो. अफाक आलम और मुरारी गौतम, 'हम' के संतोष सुमन और निर्दलीय सुमित कुमार सिंह शामिल हैं ।

Published: undefined

बिहार में 10 अगस्त को महागठबंधन सरकार का गठन हुआ था

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे के बाद आज ही शाम साढ़े चार बजे होगा और मंत्रिमंडल की बैठक भी होगी।

10 अगस्त को महागठबंधन की सरकार बनने के बाद जेडूयी नेता नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री और आरजेडी के तेजस्वी प्रसाद यादव ने मंत्री के तौर पर शपथ ली थी, वह इस सारकार में डिप्टी सीएम हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined