बिहार के बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र में एक खंडहरनुमा घर में बम विस्फोट में खेल रहे छह बच्चे घायल हो गए। सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा स्थित एक खंडहरनुमा घर में विस्फोट हुआ।
बताया जाता है कि घर के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे, इस बीच उनकी गेंद उस घर में चली गई। सभी बच्चे घर में गेंद खोजने पहुंच गए। बच्चों को घर में एक डब्बा मिला, जिसे बच्चे ने पटक दिया और विस्फोट हो गया।
Published: undefined
बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि विस्फोट में 6 बच्चे घायल हो गये हैं, जिसमें चार बच्चों को अधिक चोट लगी है। सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल सभी बच्चे नावकोठी के ही बताए जाते हैं। एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यहां बम कैसे पहुंचा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे डीएसपी ने मामले की जांच की. मौके पर एफएसएल की टीम और बम स्कॉयर्ड की टीम को बुलाया गया। बेगूसराय एसपी योगेन्द्र कुमार ने घटना की पुष्टि की है। डॉक्टरों के अनुसार कुछ की स्थिति गंभीर है, लेकिन सभी खतरे से बाहर हैं।
Published: undefined
स्थानीय लोगों का कहना है कि मंगलवार की दोपहर बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान एक बच्चा घर के अन्दर गेंद निकालने के लिए घुस गया और गेंद के साथ एक टेप लगा डिब्बा लेकर बाहर निकल आया। डिब्बा खोलने के क्रम में दिवाल पर पटकने से विस्फोट हुआ। जिसमें आधा दर्जन बच्चे घायल हो गये। आनन-फानन में घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल बच्चों की पहचान नीतीश कुमार पिता- विजय साह, सिन्टु कुमार पिता- सुनील साह, भुल्ली कुमारी पिता-सुनील साह,अंकुश कुमार पिता-सुनील साह,स्वाति कुमारी पिता- जितेन्द्र महतो के रूप में हुई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined