हालात

बिहारः चाचा-भतीजे की हाजीपुर को लेकर 'जंग' से असमंजस में BJP, रामविलास की विरासत पर फिर छिड़ी जंग

चुनाव से पहले चाचा-भतीजे में सुलह का कोई रास्ता नहीं दिख रहा है। पशुपति कुमार पारस फिलहाल एनडीए के साथ हैं और चिराग भी एनडीए के नजदीक ही दिख रहे हैं। माना जा रहा है कि अगर दोनों एनडीए में रहे तो आखिर हाजीपुर किसके हिस्से जाएगी, यह देखने वाली बात होगी।

चाचा-भतीजे की हाजीपुर को लेकर 'जंग' से असमंजस में BJP
चाचा-भतीजे की हाजीपुर को लेकर 'जंग' से असमंजस में BJP फोटोः सोशल मीडिया

देश में लोकसभा चुनाव भले ही अगले साल होने वाले हैं, लेकिन अभी से ही बिहार में सरगर्मी बढ़ी हुई है और बीजेपी मुश्किल में है। दरअसल, चाचा-भतीजे यानी केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस और जमुई के सांसद चिराग पासवान के बीच हाजीपुर लोकसभा सीट पर दावे को लेकर उभरी जंग से बीजेपी भी असमंजस में फंस गई है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का गढ़ माने जाने वाले हाजीपुर के वर्तमान सांसद पशुपति कुमार पारस हैं। अब हाजीपुर सीट से चिराग पासवान ने दावा कर दिया है। दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद एलजेपी दो गुटों में बंट गई थी। राष्ट्रीय एलजेपी का नेतृत्व जहां पारस कर रहे हैं, वहीं एलजेपी (रामविलास) का नेतृत्व चिराग पासवान कर रहे हैं।

Published: undefined

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की बुधवार को जयंती मनाई गई। इस मौके पर उनके बेटे चिराग पासवान और भाई पशुपति पारस के बीच एक बार फिर विरासत को लेकर 'जंग' खुलकर सामने आ गई। जमुई से मौजूदा सांसद चिराग पासवान ने घोषणा कर दी है कि 2024 का चुनाव वह हाजीपुर से लड़ेंगे, जहां से उनके पिता लड़ा करते थे। उन्होंने कहा कि वे हाजीपुर के लिए काम करेंगे और अपने पिता के सपने को पूरा करेंगे। उन्होंने यहां तक कहा कि उनके पिता हमेशा चाहते थे कि मैं हाजीपुर से ही चुनाव लड़ूं।

Published: undefined

चिराग के इस घोषणा के बाद चाचा-भतीजा की जंग फिर खुलकर सामने आ गई। पशुपति पारस ने भी खुद को रामविलास की विरासत संभालने वाला बताते हुए कहा कि यही कारण है कि उन्होंने मुझे यहां से चुनाव लड़ाया था। उन्होंने यहां तक कहा कि वे 2019 में चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे, लेकिन रामविलास पासवान के कहने पर वह चुनावी मैदान में उतरे थे।

Published: undefined

ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले चाचा-भतीजे में सुलह का कोई रास्ता नहीं दिख रहा है। पशुपति कुमार पारस फिलहाल एनडीए के साथ हैं और चिराग भी एनडीए के नजदीक ही दिख रहे हैं। माना जा रहा है कि अगर दोनों एनडीए में रहे तो आखिर हाजीपुर किसके हिस्से जाएगी, यह देखने वाली बात होगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया