बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। इस मामले में प्रशासन ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया है। मढ़ौरा एसडीपीओ योगेंद्र कुमार का ट्रांस्फर कर दिया गया है। वहीं एसएचओ रितेश मिश्रा और पुलिस कांस्टेबल विकेश तिवारी के सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस ने मामले में अब तक 40 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।
Published: undefined
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि जहरीली शराब की सप्लाइ मशरक के जद्दू मोड़ के पास की एक बस्ती से हुई थी। यहां लोगों को सस्ते दाम पर सिर्फ 20-20 रुपये में शराब पिलाई गई।
Published: undefined
जहरीली शराब से मृत्यु पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान आया है। उन्होंने कहा, “जहरीली शराब से तो शुरू से लोग मरते हैं, जहरीली शराब से अन्य राज्यों में भी लोग मरते हैं। लोगों को सचेत रहना चाहिए क्योंकि जब शराब बंदी है तो खराब शराब मिलेगी ही। जो शराब पियेगा वो मरेगा ही। इस पर पूरी तरह से एक्शन होगा।”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने अधिकारियों को कहा है कि गरीबों को न पकड़ें जो लोग इसका व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें पकड़ें। शराब बंदी कानून से कई लोगों को फायदा हुआ है कई लोगों ने शराब छोड़ दी है।”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined