हालात

बिहार: मुजफ्फरपुर में बस पलटने से 12 सुरक्षाकर्मी घायल, चुनाव ड्यूटी के बाद लौटते समय हुआ हादसा

यह हादसा उस समय हुआ जब समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी पूरी करने के बाद मुजफ्फरपुर लौट रहे बिहार पुलिस के 50 सुरक्षाकर्मियों की बस बुधवार देर शाम सुजावलपुर इलाके में चालक के वाहन पर से नियंत्रण खो देने कारण पलट गयी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के सुजावलपुर इलाके में बुधवार देर शाम एक बस के पलट जाने से महिला पुलिसकर्मियों सहित 12 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सकरा के थाना प्रभारी राजू कुमार पाल ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों को बताया, ‘‘सभी घायलों को मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।’’

उन्होंने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी पूरी करने के बाद मुजफ्फरपुर लौट रहे बिहार पुलिस के 50 सुरक्षाकर्मियों की बस बुधवार देर शाम सुजावलपुर इलाके में चालक के वाहन पर से नियंत्रण खो देने कारण पलट गयी। इस घटना के बाद बस चालक वाहन छोडकर फरार हो गया । थाना प्रभारी ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में यह दूसरी ऐसी घटना हुई है।ं

Published: undefined

बिहार में चुनाव ड्यूटी पर आए असम पुलिस के 30 से अधिक जवान बुधवार को उस समय घायल हो गए थे जब उनकी बस सकरा थाना क्षेत्र में एक ट्रक से टकरा गई थी।

असम पुलिस के 36 जवानों की सोमवार को समस्तीपुर जिले में मतदान के दौरान तैनाती थी। उसके बाद वे सारण जा रहे थे जहां अगले सप्ताह मतदान होना है।

इस हादसे में ट्रक का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया