हालात

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, कहा- केंद्र सरकार को नहीं सौंपेंगे भीमा कोरेगांव केस 

भीमा कोरेगांव मामले को केंद्र को सौंपे जाने की चर्चाओं के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार भीमा-कोरेगांव मामले की जांच केंद्र सरकार को नहीं सौंपेगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भीमा कोरेगांव केस केंद्र सरकार को नहीं सौंपा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि एलगार परिषद मामला और भीमा कोरेगांव मामला 2 अलग-अलग मामले हैं। भीमा कोरेगांव मामला मेरे दलित लोगों से संबंधित है और मामले से संबंधित जांच अभी तक केंद्र को नहीं दी गई है और इसे केंद्र को नहीं सौंपा जाएगा। केंद्र ने एलगार परिषद मामले को अपने हाथ में लिया है।

उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, “दलित भाईयों का विषय कोरेगांव भीमा से संबंधित है। मैं इस बात का विश्वास दिलाता हूं कि हम दलितों के साथ अत्याचार नहीं होने देंगे। एलगार परिषद और भीमा कोरेगांव दोनों मामला अलग अलग है। कृप्या कर इस पर गलतफहमी ना फैलाए।

Published: undefined

एनआरसी मुद्दे पर कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर एनआरसी लागू किया जाता है तो यह सिर्फ हिन्दू और मुसलमानों को ही प्रभावित नहीं करेगा बल्कि आदिवासियों को भी प्रभावित करेगा। केन्द्र ने एनआरसी को लेकर अब तक कोई चर्चा नहीं की है। एनपीआर जनगणना है और मैं नहीं मानता हूं कि इसके कोई प्रभाव पड़ेगा क्योंकि यह हर दस साल में होता है। उद्धव ठाकरे ने कहा “सीएए और एनआरसी दोनों अलग है और एनपीआर अलग है। एनआरसी अभी नहीं है और इसे राज्य में लागू नहीं किया जाएगा।”

Published: undefined

वहीं एनसीपी ने भीमा कोरेगांव मामले की जांच एसआईटी से कराने की मांग की है। शरद पवार ने कहा था कि कुछ पुलिसकर्मियों के रवैया संदेह के घेरे में है। इसलिए इस मामले में पुलिस की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया