विपक्षी दलों के 'इंडिया' गठबंधन में शामिल कई दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर जारी बातचीत के बीच घटक दलों में अनबन और नाराजगी का दावा कर सीट बंटवारे पर सवाल पूछने वालों को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि इतनी जल्दी सीट शेयरिंग नहीं होती है।
Published: undefined
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को सीट बंटवारे पर सवाल करने पर साफ लहजे में कहा कि इतनी जल्दी गठबंधन के दलों में सीट शेयरिंग नहीं होती है। इस दौरान उन्होंने अयोध्या में हो रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी जाने से साफ मना कर दिया।
Published: undefined
पटना में बुधवार को जब पत्रकारों ने इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर विवाद के विषय में पूछा तो लालू यादव ने बेबाकी से कहा कि गठबंधन में इतनी जल्दी सीट शेयरिंग नहीं होती है। अयोध्या में श्री राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने पर आरजेडी अध्यक्ष ने साफ मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वे इस समारोह में नहीं जाएंगे।
Published: undefined
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गठबंधन के सहयोगी नीतीश कुमार की नाराजगी के संबंध में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने इस प्रश्न को सिरे से ही खारिज कर दिया। गौरतलब है कि मकर संक्रांति के मौके पर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने दही चूड़ा भोज का आयोजन किया था, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined