हालात

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में ‘शौचालय’ के नाम पर बड़ा घोटाला, कागज में ही पूरे कर दिए काम, मचा हड़कंप

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में उनके ही ड्रीम प्रोजेक्ट ‘स्वच्छ इंडिया’ के नाम पर खेल हो रहा है। जांच में पता चला है कि कई लोगों द्वारा शौचालय का निर्माण ना कराकर उसके पैसों को निजी रुप से इस्तेमाल कर लिया गया। इस खुलासे के बाद हड़कंप मचा हुआ है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्वच्छ भारत अभियान के नाम घोटला सामने आया है। खबरों के मुताबिक, कई लोगों द्वारा शौचालय का निर्माण ना कराकर उसके पैसों को निजी रुप से इस्तेमाल कर लिया गया। बताया जा रहा है कि वाराणसी जिले में शहरी और ग्रामीण इलाकों में 2 लाख 76 हजार शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया था, इसके लिए सरकार ने पूरी मदद भी की। लेकिन जब शौचालय की संख्या को लेकर जांच शुरु हुई तो कई खुलासे सामने आए। हालात यह है कि कागज पर आकंड़े कुछ और जमीन पर कुछ ओर।

Published: 09 Sep 2019, 1:21 PM IST

खबरों के मुताबिक, अब तक की जांच में शहरी क्षेत्र के 6 हजार में से 900 ऐसे लोग चिह्नित हुए हैं, जिन्‍होंने शौचालय न बनवाकर सरकारी धन का गबन किया है। जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने इन सभी के खिलाफ एफआईआर कराने का आदेश दिया है। गबन करने वालों की थानावार सूची तैयार की जा रही है। यही वजह है कि इस खुलासे के बाद प्रशासन ने अब पूरे जिले में शौचालयों के निर्माण की जांच के लिए 350 नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। इसके साथ ही दोषी लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ भू-राजस्व की तरह वसूली और एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई शुरू की गई है।

Published: 09 Sep 2019, 1:21 PM IST

वहीं वाराणसी के ग्रामीण इलाके में मेंहदीपुर गांव में भी शौचालयों को निर्माण में धांधली का मामला सामने आया है। सीडीओ गौरांग राठी ने बताया कि मेंहदीपुर में आधे से ज्‍यादा शौचालय कागज पर ही बने मिले। ऐसे में ग्राम प्रधान बीन शर्मा और तीन सचिव के खिलाफ गबन किए गए सरकारी धन की वसूली के लिए नोटिस जारी करके वसूली की तैयारी की जा रही है।

Published: 09 Sep 2019, 1:21 PM IST

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अस्‍सी घाट पर फावड़ा चलाकर, झाड़ू लगाकर और मुस्‍हर बस्‍ती में ‘इज्‍जत घर’ यानी शौचालयों की नींव रखकर स्‍वच्‍छता अभियान की शुरुआत की थी। यहीं के लोगों ने इस अभियान में पलीता लगा दिया है।

Published: 09 Sep 2019, 1:21 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 09 Sep 2019, 1:21 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया