मध्य प्रदेश कांग्रेस ने गरीब तबके के लिए चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना में प्रदेश में भारी घोटाले का आरोप लगाते हुए मामले में एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा और प्रवक्ता अमिताभ अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में बीजेपी शासन के संरक्षण में चिकित्सा के क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना में अरबों रुपए का घोटाला हो रहा है।
Published: undefined
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आयुष्मान पोर्टल के अनुसार प्रदेश में 627 निजी अस्पतालों में से अनियमितता के कारण 422 आयुष्मान अस्पतालों को निलम्बित किया जा चुका है, जबकि मध्य प्रदेश शासन ने विधानसभा में अनियमितता करने वाले मात्र 154 अस्पतालों की सूची दी है। कांग्रेस ने सवाल किया कि अनियमितता करने वाले अस्पतालों और अनियमितता को संरक्षण देने वाले अधिकारियों, नेताओं पर शासन ने एफआईआर दर्ज क्यों नहीं कराई है? इससे साफ है कि इस अरबों रुपए के घोटाले को बीजेपी सरकार पूर्ण संरक्षण दे रही है और गरीब जनता के स्वास्थ्य के लिए निर्धारित की गई राशि में महाघोटाला किया जा रहा है।
Published: undefined
कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा में एक सवाल के जवाब का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार की ओर से 506 निजी अस्पतालों में इस योजना के तहत इलाज का जिक्र किया गया है। जबकि 5 लाख 16 हजार 589 मरीजों के उपचार पर 16 अरब 10 करोड़ 32 लाख 40 हजार रुपए की राशि खर्च होने की बात कही गई है। इसमें से 154 चिकित्सालयों में गड़बड़ी का भी हवाला दिया गया है। वहीं एक अन्य सवाल में अलग जानकारी दी गई।
Published: undefined
कांग्रेस नेताओं का दावा है कि उनकी ओर से आयुष्मान की वेबसाइट से जो जानकारी निकाली गई है, उसमें निलम्बित अस्पतालों की सूची 422 बताई गई है, जिसमें 84 अस्पताल भोपाल के हैं। कांग्रेस ने पूछा कि जिन अधिकारियों, नेताओं के सरंक्षण में इन 422 अस्पतालों ने अनियमितताएं की, उन अधिकारियों, नेताओं के विरूद्ध एफआईआर क्यों नहीं कराई गई? जेल क्यों नहीं भेजा गया? कोर्ट में केस दायर क्यों नहीं किया? इतना ही नहीं, जिन अधिकारियों ने विधानसभा में गलत जानकारी दी, उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही क्यों नहीं की गई?
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined