हालात

राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, सांसद बहाली को चुनौती देने वाली याचिका खारिज, याचिकाकर्ता पर लगा जुर्माना

गुजरात की कोर्ट द्वारा 'मोदी उपनाम' टिप्पणी से जुड़े आपराधिक मानहानि मामले में दो साल की कैद की सजा सुनाए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

(फोटो - @INCIndia)
(फोटो - @INCIndia) 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को मोदी सरनेम केस में बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता की बहाली को चुनौती देने वाली जनहित याचिका को खारिज कर दिया है। आपको बता दें, कोर्ट ने याचिका दायर करने वाले एक वकील पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।

Published: undefined

गौरतलब है कि गुजरात की कोर्ट द्वारा 'मोदी उपनाम' टिप्पणी से जुड़े आपराधिक मानहानि मामले में दो साल की कैद की सजा सुनाए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें राहत दे दी थी। उच्चतम न्यायालय द्वारा चार अगस्त को राहुल गांधी की ‘मोदी’ उपनाम पर एक टिप्पणी से संबंधित मामले में उनकी सजा पर रोक लगाए जाने के बाद, लोकसभा सचिवालय ने गांधी की सदस्यता बहाल कर दी थी।

Published: undefined

बता दें, कांग्रेस नेता को मार्च 2023 में निचले सदन से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। गौरतलब है कि बीजेपी नेता पूर्णेश मोदी ने 2019 में गांधी के खिलाफ उनके “सभी चोरों का सामान्य उपनाम मोदी कैसे है?” पर आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया था। राहुल गांधी ने यह टिप्पणी 13 अप्रैल, 2019 को कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली के दौरान की गई थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined