बिहार बीजेपी में होली के ठीक बाद बड़े पैमाने पर बदलाव कर दिया गया है। पार्टी ने 45 जिलाध्यक्षों को बदल दिया है। सवाल यह है कि क्या आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में आने वाले नतीजों और मौजूदा गठबंधन सरकार से बीजेपी डरी हुई है? आखिर क्यों पार्टी ने एक साथ 45 जिलाध्यक्षों को बदल दिया।? जाहिर है 2024 का अगला लोकसभा चुनाव और 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव इन्हीं जिला अध्यक्षों के नेतृत्व में लड़ा जाना है।
Published: undefined
नए जिलाध्यक्षों के नामों की सूची पर नजर डालने तो यह साफ हो जाता है कि इसमें समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने की पार्टी ने पूरी कोशिश की है। इनमें अगड़ी जाति से लेकर पिछड़ी और यहां तक की अतिपिछड़ी जाति से आने वाले लोगों को भी प्रतिनिधित्व दिया गया है।
Published: undefined
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष द्वारा जिलाध्यक्षों की सूची जारी करने के बाद पार्टी में सरगर्मी बढ़ गई है। पार्टी के कुछ नेताओं में मायूसी है तो कुछ इस नई सूची से सहमत दिख रहे हैं। नए जिलाध्यक्ष, चुनावों में पार्टी के लिए कितने फायदेमंद साबित होंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन जो अहम सवाल है वो यह है कि आखिर एक साथ 45 जिलाध्यक्षों को क्यों बदल दिया गया, क्या पार्टी को इनके नेतृत्व में चुनावों में जीत का भरोसा नहीं था?
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined