बिहार में सीएम नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है। जेडीयू के पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। ऋषि मिश्रा ने कहा कि वे आज ही कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेंगे। उन्होंने कहा, “जेडीयू में काम करने में मुझे परेशानी हो रही है। पिछला चुनाव मैंने बीजेपी के खिलाफ लड़ा था। मेरे विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने बीजेपी के खिलाफ मतदान किया था। अब में अपने मतदाताओं को क्या जवाब दूंगा। मुझे नीतीश जी से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन मैं बीजेपी के साथ काम नहीं कर सकता। मैं आज ही कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करूंगा। बता दें कि ऋषि पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा के पोते हैं।
Published: 02 Feb 2019, 12:36 PM IST
चुनाव नजदीक है ऐसे में बिहार में बीजेपी और जेडीयू गठबंधन को लगातार झटके लगे रहे हैं। पिछले साल 10 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके अलावा कुशवाहा ने मंत्री पद के साथ एनडीए से भी इस्तीफा दे दिया था। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था, “बीजेपी और नीतीश कुमार का अहंकार एनडीए छोड़ने के कारणों में से एक था। एनडीए में शामिल बाकी दलों को भी इसी अहंकार का सामना करना पड़ेगा ।”
Published: 02 Feb 2019, 12:36 PM IST
बता दें कि ऋषि मिश्रा ने जेडीयू छोड़कर नीतीश कुमार को झटका उस समय दिया, जब ठीक एक दिन पहले रविवार को पटना में कांग्रेस की रैली होने वाली है। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में कांग्रेस की होने वाली ‘जन आकांक्षा रैली’ को लेकर पार्टी के नेता से लेकर कार्यकर्ता तक उत्साहित हैं। 3 फरवरी को होने वाली इस रैली को लेकर गांधी मैदान में तैयारियां जोरों पर हैं। इस रैली को कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी भी संबोधित करेंगे। इनके अलावा आरजेडी के तेजस्वी यादव, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के उपेंद्र कुशवाहा इस रैली में भाग लेंगे।
Published: 02 Feb 2019, 12:36 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 02 Feb 2019, 12:36 PM IST