मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को लगातार झटका लगना जारी है। इसी कड़ी में आज बीजेपी को उस समय फिर बड़ा झटका लगा, जब पार्टी के एक पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह और वरिष्ठ नेता शंकर महतो ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। दोनों नेताओं का कांग्रेस में आना बीजेपी के लिए चुनाव से पहले बड़ा झटका माना जा रहा है।
Published: undefined
कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह में कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह और वरिष्ठ नेता शंकर महतो ने शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थामा।
Published: undefined
शंकर महतो, बहोरीबंद से तीन बार निर्दलीय विधायक के तौर पर चुनाव लड़ चुके हैं और उनकी गिनती केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के बेहद करीबियों में होती रही है। बीजेपी के लिए इसे सियासी तौर पर बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है। क्योंकि, इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा था।
Published: undefined
शंकर महतो के साथ आज कटनी जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष, कटनी विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष और विधायक रहे ध्रुव प्रताप सिंह ने भी बीजेपी को झटका देते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया। इसे बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि कटनी, जिला बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के संसदीय क्षेत्र खजुराहो में आता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined