पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को नई दिल्ली में पार्टी आलाकमान के साथ बैठक से पहले आप के तीन बागी विधायकों सुखपाल खैरा, पीरमल सिंह और जगदेव सिंह कमलू को पार्टी में शामिल किया। कांग्रेस शासित प्रदेश में अगले साल मार्च में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।
Published: undefined
पंजाब कांग्रेस ने ट्वीट कर जानकारी दी, "मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले सुखपाल खैरा विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष और उनके दो साथी आप विधायक सहयोगियों जगदेव सिंह कमलू, विधायक मौर और पीरमल सिंह धौला, विधायक भदौरा का पार्टी में स्वागत किया।" इस समारोह में पटियाला की सांसद और मुख्यमंत्री की पत्नी परनीत कौर भी मौजूद रहीं।
Published: undefined
पंजाब के राजनीतिक हालात पर चर्चा के लिए कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने आज सीएम अमरिंदर सिंह को दिल्ली बुलाया था। सीएम अमरिंदर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तीनों विधायकों को शामिल करने की मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री ने कहा, "अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) पंजाब के प्रभारी हरीश रावत और राज्य इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़ दिल्ली में तीन सदस्यीय समिति के साथ परामर्श प्रक्रिया में व्यस्त हैं।"
Published: undefined
कभी अमरिंदर सिंह की कड़ी आलोचना करने वाले फायरब्रांड खैरा ने कांग्रेस छोड़ दी थी और दिसंबर 2015 में आप में शामिल हो गए थे। वह 2017 में भोलाथ विधानसभा सीट से चुने गए थे। हालांकि, पंजाब विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता खैरा ने जनवरी 2019 में आप की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और अपनी खुद की पार्टी पंजाबी एकता पार्टी भी बनाई थी। अन्य दो विधायक कमलू और धौला पहली बार विधायक बने थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined