बीत साल नवंबर में न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर के दौरान बुजुर्ग महिला सह-यात्री पर पेशाब करने वाला शंकर मिश्रा अपने खिलाफ केस दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा है। दिल्ली पुलिस की टीम लगातार उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है। इस बीच शंकर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अमेरिका की कंपनी वेल्स फार्गो ने उसे नौकरी से निकाल दिया है।
Published: undefined
शंकर मिश्रा यूएस-आधारित फर्म के भारत अध्याय के उपाध्यक्ष के रूप में काम करता था। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि वेल्स फार्गो कर्मचारियों को पेशेवर और व्यक्तिगत व्यवहार के उच्चतम मानकों पर रखता है और हमें ये आरोप बहुत परेशान करने वाले लगते हैं। इस व्यक्ति को वेल्स फार्गो से टर्मिनेट कर दिया गया है। हम कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग कर रहे हैं।
Published: undefined
इस बीच दिल्ली पुलिस की दो टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर शंकर मिश्रा को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही हैं। सूत्रों का कहना है कि मिश्रा गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकानों को बदल रहा है। दिल्ली पुलिस की टीमों ने मुंबई और बेंगलुरु में कुछ जगहों पर छापेमारी की है, जहां उन्होंने आरोपियों के रिश्तेदारों समेत विभिन्न लोगों से पूछताछ की है।
Published: undefined
एक सूत्र ने कहा कि पुलिस मुंबई में मिश्रा के घर गई थी, लेकिन वह वहां नहीं मिले थे। उन्हें सुराग मिल गए हैं और उनका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। दिल्ली पुलिस ने मिश्रा पर भारतीय दंड संहिता की धारा 510, 509, 294, 354 के साथ-साथ आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले में विमान नियम अधिनियम की एक धारा के तहत मामला दर्ज किया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined