मध्य प्रदेश के सीधी जिले के एक थाने के भीतर एक पत्रकार सहित कई लोगों को अर्धनग्न किए जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जारी शिवराज सरकार ने मामले में एक थाना प्रभारी और एक सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है। इस बीच पुलिस कार्रवाई की चौतरफा निंदा हो रही है।
Published: undefined
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर बीजेपी विधायक केदार नाथ शुक्ला के बेटे को लेकर एक फर्जी आईडी बनाई गई और उस पर कई पोस्ट डाली गई। इस मामले में पुलिस ने रंगकर्मी नीरज कुंदेर को पकड़ा था। नीरज के समर्थन में यूट्यूब चैनल के पत्रकार कनिष्क तिवारी सहित कई लोगों ने थाने के सामने प्रदर्शन किया था।
Published: undefined
पुलिस ने प्रदर्शन करने वालों को गिरफ्तार किया और उन्हें थाने में अर्धनग्न अवस्था में रखा। जब इन्हें थाने में अर्धनग्न रखा गया, उस दौरान तस्वीरें भी उतारी गईं और उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया। थाने के भीतर अर्धनग्न किए जाने की तस्वीरें वायरल होने के बाद इसकी चौतरफा निंदा शुरू हो गई, जिसके बाद पुलिस के आलाधिकारी हरकत में आए।
Published: undefined
चौतरफा निंदा के बाद सीधी जिले के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार की रात कोतवाली थाने के प्रभारी मनोज सोनी और एक सब इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। हालांकि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए यूट्यूब चैनल के पत्रकार सहित अन्य लोगों को अर्धनग्न किए जाने का चौतरफा विरोध हो रहा है। पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined