हालात

CBI का बड़ा एक्शन, NIA के वरिष्ठ अधिकारी और दो एजेंट को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

आधिकारिक बयान के अनुसार, एनआईए के आरोपी अधिकारी की पहचान एजेंसी की पटना शाखा में तैनात पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अजय प्रताप सिंह के रूप में हुई है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर 

केंद्रीय अन्वेष्ण ब्यूरो (सीबीआई) ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के एक वरिष्ठ अधिकारी को उसके दो एजेंट के साथ मिलकर एक शिकायतकर्ता से कथित रूप से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

आधिकारिक बयान के अनुसार, एनआईए के आरोपी अधिकारी की पहचान एजेंसी की पटना शाखा में तैनात पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अजय प्रताप सिंह के रूप में हुई है।

Published: undefined

इसमें बताया गया कि सीबीआई को सूचना मिली थी कि रमैया कंस्ट्रक्शन के मालिक रॉकी यादव ने एनआईए की पटना शाखा के जांच अधिकारी (आईओ) पर उनके खिलाफ एनआईए की जांच के दौरान भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था।

सीबीआई ने प्राप्त सूचनाओं की जांच करने के बाद एनआईए के साथ समन्वय में त्वरित कार्रवाई करते हुए अधिकारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।

Published: undefined

एनआईए की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया, ‘‘सीबीआई ने आज आरोपी पुलिस उपाधीक्षक (डीवाईएसी) अजय प्रताप सिंह और उसके दो एजेंट को शिकायतकर्ता से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।’’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined