दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में नए साल पर बड़ा हादसा हुआ है। नर्सिंग होम में आग लगने से दो महिलाओं की मौत हो गई है। दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 13 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायल को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाए गए लोग वरिष्ठ नागरिक और उनके अटेंडेंट हैं।
Published: undefined
पुलिस उपायुक्त ने कहा कि हम वैधता (केयर होम की एनओसी) की जांच कर रहे हैं। साथ ही आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मामले कि जांच जारी है। वहीं, दमकल विभाग के मुताबिक, हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई थी। लोगों को तेजी से बाहर निकाला गया। भीषण आग की चपेट में आने से दो लोगों की जान चली गई।
Published: undefined
दिल्ली में बीते साल भी आग लगने की कई घटनाएं सामने आई थी। बीते साल 25 नवंबर को चांदनी चौक में आग लग गई थी। इस अग्निकांड में 5 इमारतें पूरी तरह जलकर राख हो गई थीं। इसके अलावा भी दिल्ली के कई इलाकों में छिटपुट आग की घटनाएं सामने आई थीं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined