उत्तर प्रदेश के मथुरा में दिवाली के दिन बड़ा हादसा हुआ है। यहां के राया कोतवाली क्षेत्र में स्थित गोपाल बाग में पटाखा बाजार में आज भीषण आग लग गई, जिसमें 15 से ज्यादा युवक झुलस गए हैं। इनमें से 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से दिवाली उत्सव के दौरान अफरातफरी मच गई।
Published: undefined
सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मथुरा के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि हमें आग लगने और कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली। अस्पताल में गंभीर रूप से जले हुए कुछ युवाओं को भर्ती कराया गया है। हम उन्हें चिकित्सा उपचार उपलब्ध करा रहे हैं।
Published: undefined
अधिकारियों के मुताबिक, आग एक दुकान से शुरू हुई और फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने से पहले ही तेजी से दूसरी दुकानों तक फैल गई। आग इतनी भीषण थी कि इससे आसपास की 12 दुकानें और वहां खड़ी दो मोटरसाइकिलें जलकर खाक हो गईं। हादसे के बाद आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके चलते बाजार में लोग इधर-उधर भागने लगे। कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
Published: undefined
आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और पुलिस अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं। थाना प्रभारी अजय किशोर ने कहा, "गोपालबाग इलाके में पटाखे बेचने वाली सात दुकानों में आग लग गई। नौ लोग गंभीर रूप से झुलस गए। ऐसा लगता है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined