जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भारतीय सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस घटना में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि इस हेलिकॉप्टर में सेना के तीन अधिकारी सवार थे। जो हेलिकॉप्टर दुर्घनाग्रस्त हुआ है वो सेना का एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर है। सेना के अधिकारी ने कहा, ज्यादा जानकारी का अभी इंतजार किया जा रहा है।
Published: undefined
भारतीय सेना की ओर से दी गई शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सेना का एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टर किश्तवाड़ जिले में क्रैश हुआ है, जोकि चिनाब नदी में गिर गया। राहत की बात यह है कि इस हादसे में दो पायलट मामूली रूप से घायल हैं, जिनको इलाज के लिए ले जाया जा रहा है।
Published: undefined
बताया जा रहा है कि यह घटना किश्तवाड़ के एक दुर्गम इलाके में घटी है। यहां कुछ दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही थी। खबरों के मुताबिक इस हेलिकॉप्टर में सेना के तीन अधिकारी सवार थे। अभी किसी से संपर्क नहीं हो पाया है। इसके लिए रेस्क्यू की टीमों को रवाना कर दिया गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined