बिहार के वैशाली में बड़ा हादसा हुआ है। लालगंज में गंडक नदी में लोगों से भरी एक नाव डूब गई है। दो लोगों की मौत की खबर है। दोनों मृतक एक ही परिवार के बताया जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ करीब 25 लोग नाव पर सवार थे। यह लोग दाह संस्कार में हिस्सा लेने के लिए नाव से जा रहे थे। इसी दौरान नाव नदी में पलट गई। 23 लोगों को बचा लिया गया है।
Published: undefined
बताया जा रहा है कि गंडक नदी उफन रही है। पानी के तेज बहाव के चलते नाव पलट गई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया।
Published: undefined
इससे पहले सितंबर की शुरुआत में बिहार की राजधानी पटना में बड़ा हादसा हुआ था। दानापुर शाहपुर थाना इलाके में यात्रियों से भरी नाव गंगा नदी में पलट गई थी। दानापुर एसडीएम के अनुसार, नाव में करीब 50-55 लोग सवार थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined