हालात

ग्रेटर नोएडा में टला बड़ा हादसा, IGL की गैस की हो रही थी चोरी, पाइप लाइन में लगी आग

ग्रेटर नोएडा में आग लगने की एक बड़ी घटना सामने आई। आईजीएल की एक पाइप लाइन में आग लग गई। दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया। इससे बड़ी घटना टल गई।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

ग्रेटर नोएडा में आग लगने की एक बड़ी घटना सामने आई। आईजीएल की एक पाइप लाइन में आग लग गई। दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया। इससे बड़ी घटना टल गई।

Published: undefined

फायर विभाग के अधिकारी ने बताया कि अवैध तरीके से आईजीएल की पाइप लाइन से गैस चोरी की जा रही थी। जिसके कारण गैस लीक हो रही थी और आग लगी। इस चोरी का आईजीएल के अधिकारियों को भी पता नहीं था। उन्हें इस बारे में सूचित किया गया है और सप्लाई बंद कराई गई।

Published: undefined

इस घटना में एक बाइक जलकर राख हो गई। गौतमबुद्ध नगर के सीएफओ प्रदीप कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर 2:58 बजे फायर ब्रिगेड को सूचना मिली कि ग्रेटर नोएडा के साइट - 5 में आईजीएल की पाइप लाइन फट गई है। जिससे बहुत तेज आग निकल रही है। सूचना के बाद तुरंत मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को रवाना किया गया। वहां पहुंचकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।

Published: undefined

जब छानबीन की गई तो पता चला कि आईजीएल की पाइप लाइन से अवैध तरीके से गैस चोरी की जा रही थी, जिसकी सूचना आईजीएल के कर्मचारियों को भी नहीं थी। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन, एक बाइक जलकर राख हो गई। जब तक आग अन्य गाड़ियों तक पहुंचती, उस पर काबू पा लिया गया।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined