हालात

भीमा कोरेगांव हिंसा: रिपोर्ट में दावा, सुनियोजित थी हिंसा, सूचना के बावजूद पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में पेश रिपोर्ट में कहा गया है कि हिंसा से पहले गांव में केरोसिन से भरे टैंकर लाए गए थे। साथ ही लाठी और तलवारें भी पहले से ही रखी गई थीं। रिपोर्ट में पुलिस की कार्यशैली पर कई गंभीर सवाल खड़े किए गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया भीमा कोरेगांव की रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में पुणे के उप-महापौर डॉ. सिद्धार्थ धेंडे की अध्यक्षता में 9 सदस्यीय टीम ने कोल्हापुर रेंज के आईजीपी को जो रिपोर्ट सौंपी थी, उसमें कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। खबरों के मुताबिक रिपोर्ट में कहा गया है कि हिंसा सुनियोजित थी, जिसे रोकने के लिए पुलिस ने जानबूझकर कुछ नहीं किया। रिपोर्ट में हिंसा को साजिश बताया गया है। साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हिंदूवादी नेताओं मिलिंद एकबोटे और मनोहर भिडे उर्फ संभाजी भिडे करीब 15 साल से वहां पर ऐसा माहौल बनाने की तैयारी कर रहे थे।

Published: 11 Sep 2018, 3:44 PM IST

खबरों के मुताबिक रिपोर्ट में कहा गया है कि हिंसा से पहले गांव में केरोसिन से भरे टैंकर लाए गए थे। साथ ही लाठी और तलवारें भी पहले से ही रखी गई थीं। खबरों के अनुसार, रिपोर्ट में पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए गए हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हिंसा से पहले इसकी सूचना देने के बावजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही। रिपोर्ट के अनुसार, दंगाई एक दूसरे से यहां तक कहते रहे कि 'चिंता मत करो, पुलिस हमारे साथ है’। यही नहीं रिपोर्ट में यह बात भी कही गई है कि सादी वर्दी में मौजूद पुलिस हिंसात्मक भीड़ को रोकने की बजाय उनके साथ चल रही थी।

बता दें कि पुणे के शनिवारवड़ा में 31 दिसंबर 2017 को एलगर परिषद के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसके बाद 1 जनवरी 2018 को भीमा कोरेगांव में जुलूस निकाल रहे दलित समुदाय के लोगों पर कथित सवर्ण जाति के लोगों ने हमला कर दिया था, जिसके बाद हिंसा भड़क गई थी।

Published: 11 Sep 2018, 3:44 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 11 Sep 2018, 3:44 PM IST

  • छत्तीसगढ़: सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 10 नक्सली ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: मणिपुर पर नड्डा द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को लिखे पत्र को कांग्रेस ने बताया झूठ का पुलिंदा, पूछे 4 सवाल

  • ,
  • पर्थ टेस्ट: 'विवादित' DRS कॉल आउट होने से निराश हुए केएल राहुल, रवि शास्त्री समेत इन खिलाड़ियों ने उठाए सवाल

  • ,
  • गोवा के पास बड़ा हादसा, भारतीय नौसेना और मछली पकड़ने वाली नाव की टक्कर, 2 क्रू मेंबर लापता

  • ,
  • UP: संभल में जुमे की नमाज के मद्देनजर जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ी, पुलिस ने कहा- अराजकता फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई