महाराष्ट्र में सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियों के निजीकरण की शिंदे सरकार की नीति के विरोध में भीम आर्मी के एक कार्यकर्ता ने राज्य के मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटिल पर स्याही फेंक दी। राज्य में दो महीने में यह दूसरी घटना है, जिसमें मंत्रियों को निशाना बनाया गया है।
Published: undefined
यह घटना रविवार देर शाम सोलापुर के सरकारी गेस्ट हाउस में हुई, जब भीम आर्मी के कार्यकर्ता अजय मैंदर्गीकर मंत्री चंद्रकांत पाटिल को फूलों का गुलदस्ता भेंट करने के बहाने अंदर घुस आए और मंत्री पर स्याही फेंक दी। वहां तैनात एक पुलिस दल ने तुरंत मैंदर्गीकर को पकड़ लिया और वहां से दूर ले गए। पाटिल सोलापुर जिले के अपने पहले दौरे पर पहुंचे थे, जहां का पिछले सप्ताह उन्हें नया संरक्षक मंत्री नियुक्त किया गया था।
Published: undefined
इससे पहले 8 सितंबर को एक अन्य बीजेपी नेता और मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल पर समुदाय के लिए आरक्षण की मांग कर रहे कुछ धनगर कार्यकर्ताओं ने हल्दी डाल दी थी। उस समय धनगर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक शेखर बंगले को पुलिस ने पकड़ लिया था और बाद में हिरासत में ले लिया था।
Published: undefined
पिछली घटना से सबक लेते हुए इस बार पुलिस ने गेस्ट हाउस में कड़ी सुरक्षा तैनाती की थी, फिर भी मैंदर्गीकर एक बड़ा गुलदस्ता लेकर अंदर जाने में कामयाब रहे, सुरक्षा का उल्लंघन किया और पाटिल पर स्याही फेंक दी, यहां तक कि उनके कुछ समर्थकों ने काले झंडे लहराए और बीजेपी विरोधी नारे भी लगाए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined