हालात

चंद्रशेखर आजाद की भीम आर्मी भी INDIA गठबंधन में हो सकती है शामिल, तेजी से बढ़ रही है घटक दलों की संख्या

आरएलडी सूत्रों ने कहा कि प्रदेश में बीएसपी प्रमुख मायावती की साख में गिरावट के बीच चंद्रशेखर आजाद दलित मतदाताओं के बीच विपक्षी इंडिया गठबंधन की पैठ मजबूत करने में मदद कर सकते हैं।

चंद्रशेखर आजाद की भीम आर्मी भी INDIA गठबंधन में हो सकती है शामिल
चंद्रशेखर आजाद की भीम आर्मी भी INDIA गठबंधन में हो सकती है शामिल फोटोः IANS

देश की प्रमुख विपक्षी पार्टियों के इंडिया गठबंधन के घटक दलों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। अब खबर है कि चंद्रशेखर आजाद की भीम आर्मी भी जल्द ही विपक्षी गठबंधन में शामिल हो सकती है। उत्तर प्रदेश में दलित मतदाताओं के बीच आजाद की मजबूत पैठ मानी जाती है।

खबरों के अनुसार, राष्ट्रीय लोक दल भीम आर्मी प्रमुख चंद्र शेखर आज़ाद को इंडिया गठबंधन में लाने का प्रयास कर रहा है, ताकि विपक्ष को दलित वोटों का लाभ मिल सके। आरएलडी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) त्रिलोक त्यागी ने कहा कि पार्टी के निश्चित रूप से आजाद के साथ "अच्छे संबंध" हैं। भीम आर्मी विपक्षी गठबंधन ज्वाइन कर सकती है और ये जल्द ही हो सकता है।

Published: undefined

हालांकि, उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से परहेज किया कि भीम आर्मी प्रमुख कब और कैसे विपक्षी गुट में शामिल होंगे, लेकिन कहा कि समय के साथ इंडिया गठबंधन की संख्या बढ़ी है और आने वाले दिनों में निश्चित रूप से और बढ़ेगी। आरएलडी सूत्रों ने कहा कि प्रदेश में बीएसपी प्रमुख मायावती की साख में गिरावट के बीच आजाद दलित मतदाताओं के बीच विपक्ष की पैठ मजबूत करने में मदद कर सकते हैं।

Published: undefined

यूपी के सहारनपुर जिले के घडखौली गांव के रहने वाले चंद्रशेखर आजाद ने दलितों के बीच अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए दलित आइकन बी आर अंबेडकर और बीएसपी संस्थापक कांशी राम का सहारा लिया है। सूत्रों ने कहा कि अगर योजना अंतिम रूप ले लेती है तो आजाद यूपी में एसपी-आरएलडी-कांग्रेस गठबंधन का हिस्सा बन जाएंगे।

Published: undefined

कहा जा रहा है कि आजाद बिजनौर की आरक्षित सीट नगीना से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, जहां दलितों और मुसलमानों की संख्या अधिक है। सूत्रों ने बताया कि उनका 9 अक्टूबर को नगीना में एक सार्वजनिक बैठक करने का भी कार्यक्रम है। नगीना से वर्तमान में बीएसपी के गिरीश चंद्र सांसद हैं, जिन्होंने 2019 में बीजेपी के यशवंत सिंह को 1.6 लाख से अधिक वोटों से हराकर सीट जीती थी। तब बीएसपी को गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी का समर्थन मिला था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined