कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में पहुंची। इस दौरान कश्मीरी पंडितों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी से मुलाकात की और अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी दी, जिसमें आतंकवादियों द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की टारगेट हत्याएं भी शामिल थीं। उन्होंने राहुल गांधी को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर जगती प्रवासी बस्ती का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया।
Published: 23 Jan 2023, 10:15 PM IST
कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि कांग्रेस नेता ने उनका निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि उनकी गांधी के साथ अच्छी बातचीत हुई, जिन्हें समुदाय की विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई, विशेष रूप से उनके बारे में जो प्रधानमंत्री के पैकेज के तहत भर्ती किए गए और घाटी में तैनात हैं।
Published: 23 Jan 2023, 10:15 PM IST
कश्मीरी पंडितों ने बताया कि राहुल गांधी को सूचित किया गया कि साल 2022 में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की टारगेट हत्याओं के मद्देनजर घाटी छोड़ने के बाद इन प्रवासी कर्मचारियों के सात महीने के वेतन का भुगतान अब तक नहीं किया गया है। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद के अंदर और बाहर उनकी समस्याओं को उठाने का वादा किया।
Published: 23 Jan 2023, 10:15 PM IST
घाटी में काम करने वाले अधिकांश प्रवासी कश्मीरी पंडित कर्मचारी मई 2022 में उस समय डर के मारे बाहर चले गए, जब आतंकवादियों ने राहुल भट को बडगाम जिले में उनके कार्यालय के अंदर घुसकर जान से मार डाला। प्रतिनिधिमंडल ने घाटी के बाहर रहने वाले प्रवासी परिवारों को दी जाने वाली राहत में वृद्धि की मांग भी उठाई। राहुल गांधी ने उनकी मांगों को उठाने का भरोसा दिया।
Published: 23 Jan 2023, 10:15 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 23 Jan 2023, 10:15 PM IST