आज देशभर में व्यापारियों ने भारत बंद का ऐलान किया है। ये ऐलान जीएसटी को आसान बनाने, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ है। भारत में जहां करीब 8 करोड़ छोटे कारोबारियों के शामिल होने की संभावना है, वहीं करीब 1 करोड़ ट्रांसपोर्टर और लघु उद्योग और महिला व्यापारियों के भी इसमें शामिल होने का दावा किया जा रहा है। द कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने ये भारत बंद बुलाया है। इसी के साथ ट्रांसपोर्टरों के संगठन ने भी इसी दिन ‘चक्का जाम’ का ऐलान किया है। इस दौरान देश भर में सुबह 6 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक चक्का जाम रहेगा।
Published: undefined
इस दौरान ट्रांसपोर्ट के कार्यालयों को पूरी तरह बंद रखने की घोषणा की गई है। किसी भी प्रकार की माल की बुकिंग, डिलीवरी, लदाई, उतराई का काम बंद बंद रहेगा।
Published: undefined
वही संयुक्त किसान मोर्चा ने परिवहन और व्यापार संगठनों के आह्वान पर आज होने वाले भारत बंद का पूर्ण रूप से समर्थन किया है। मोर्चा ने कहा है कि हम देशभर के किसानों से अपील करते हैं कि 26 फरवरी के दिन सभी प्रदर्शनकारियों से कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करें और शांतिपूर्ण तरीके से भारत बंद को सफल बनाएं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined