अयोध्या भूमि विवाद में सुप्रीम कोर्ट का फैसला अगले सप्ताह आने की संभावना है। इसके मद्देनजर सभी राज्यों में प्रशासन को अलर्ट पर कर दिया गया है और शांति और सौहार्द्र बनाए रखने की अपीलें की जा रही हैं। इस बीच आरएसएस सूत्रों ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद संघ का शीर्ष नेतृत्व देश को संबोधित करेगा। संघ सूत्रों के मुताबिक संघ प्रमुख मोहन भागवत या सरकार्यवाह भैय्याजी जोशी देश के लोगों को संबोधित करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर संघ अपनी मीडिया रणनीति बनाने में जुटा है। सूत्रों का कहना है कि संघ यह रणनीति भी बना रहा है कि फैसला आने के बाद उसका शीर्ष नेतृत्व कहां-कहां मौजूद रहे। सूत्रों ने बताया कि, “फैसला आने के बाद उसे देखकर तय किया जाएगा कि देश को मोहन भागवत संबोधित करेंगे या भैय्याजी जोशी।” बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करने के अलावा संघ नेतृत्व समाज के सभी तबकों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील कर सकता है।
Published: undefined
सूत्रों का कहना है कि संघ ने अपने स्वंयसेवकों को पहले ही यह निर्देश जारी कर दिए हैं कि अगर फैसला उनके पक्ष में आता है तो वे इसका जश्न सिर्फ अपने घर में या नजदीक मंदिर में मनाए। साथ ही उन्हें कहा गया है कि अगर फैसला उनके पक्ष में नहीं आता है तो धैर्य बनाए रखें।
सूत्रों का कहना है कि हाल ही में संघ और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की बैठक में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद की स्थिति को लेकर गहरी चर्चा हुई थी। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के कार्यवाहक अध्यक्ष जे पी नड्डा भी मौजूद थे।
Published: undefined
गौरतलब है कि अयोध्या मुद्दा पिछले कई दशकों से देश की राजनीति पर हावी रहा है। बीजेपी बीते कई चुनावों में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का वादा करती रही है। इस मुद्दे पर बीजेपी को संघ का खुला समर्थन हासिल है।
इसके अलावा गुरुवार को बीजेपी और संघ के बीच दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में हुई बैठक में कोआरडिनेशन बैठक में आरएसएस नेता कृष्णगोपाल, बीजेपी के संगठन मंत्री बी एल संतोष, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, संतोष गंगवार और भूपेंद्र यादव भी मौजूद थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined