कर्नाटक में बेंगलुरु की एक कोर्ट ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। जबरन वसूली के आरोप में बेंगलुरु में जनप्रतिनिधियों की विशेष कोर्ट ने एफआईआर को दर्ज करने का आदेश दिया है।
Published: undefined
कोर्ट द्वारा एफाईआर दर्ज करने का यह आदेश चुनावी बॉन्ड के जरिए जबरन वसूली के आरोपों के संबंध में दिया गया है। दरअसल जनाधिकार संघर्ष संगठन के आदर्श अय्यर ने निर्मला सीतारमण और अन्य के खिलाफ एक निजी शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें आरोप लगाया गया है कि चुनावी बॉन्ड के जरिए जबरन वसूली की गई। इसके बाद कोर्ट ने सीतारमण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया है। तिलक नगर पुलिस अब निर्मला सीतारमण और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगी।
Published: undefined
केंद्र सरकार ने 2018 में चुनावी बॉन्ड योजना शुरू की थी। योजना का मकसद राजनीतिक दलों को दिए जाने वाले नकद दान की जगह लेना था, ताकि राजनीतिक फंडिंग में पारदर्शिता में सुधार हो सके।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined