पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से संबंधित हिंसा का दौर जारी है। ताजा घटना में मुर्शिदाबाद जिले के घोरमारा में रविवार सुबह सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की एक महिला कार्यकर्ता खातून बेवा (64) की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी।
Published: undefined
मृतका के छोटे भाई बिलाल मंडल ने कहा कि वह कट्टर कांग्रेस समर्थक होने के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी की फॉलोअर भी थीं। मंडल ने कहा, “सत्तारूढ़ दल का समर्थन प्राप्त कुछ उपद्रवियों ने उनके घर के सामने गालियां देना शुरू कर दिया। जैसे ही मेरी बड़ी बहन ने विरोध किया, उसे पीट-पीटकर मार डाला गया। हम दोषियों के लिए कठोर सजा की मांग करते हैं।"
Published: undefined
वहीं, जिला तृणमूल कांग्रेस नेता अशोक दास ने हालांकि आरोपों से इनकार किया और दावा किया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना पड़ोसियों के बीच झगड़े का नतीजा थी। उन्होंने कहा कि जिले में कांग्रेस नेतृत्व इसमें अनावश्यक रूप से हमारा नाम घसीटकर राजनीतिक रंग जोड़ने की कोशिश कर रहा है।
Published: undefined
मुर्शिदाबाद में हुई इस ताजा हत्या की घटना के साथ राज्य में 8 जून को पंचायत चुनाव के लिए मतदान की तारीख की घोषणा होने के बाद से शुरू हुई चुनावी हिंसा में मरने वालों की कुल संख्या 56 हो गई है। राज्य में करीब दो महीने से जारी हिंसा के दौर के कारण सत्तारूढ़ टीएमसी पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined