पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच जारी जंग हिंसक होती जा रही है। बुधवार को उत्तर 24-परगना के बैरकपुर में टीएमसी के उम्मीदवार और फिल्म निर्देशक राज चक्रवर्ती के नामांकन दाखिल करने के दौरान पार्टी के कार्यकर्ता और बीजेपी के समर्थक आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर लात-घुंसे चले और पत्थरबाजी भी हुई।
Published: undefined
पुलिस ने बताया कि यह घटना बैरकपुर विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के सेलिब्रिटी उम्मीदवार फिल्म निर्देशक राज चक्रवर्ती के नामांकन दाखिल करने के दौरान हुई। दरअसल उसी समय बीजपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय भी बीजेपी कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ अपना नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंच गए।
Published: undefined
पुलिस के अनुसार इस दौरान प्रशासनिक भवन के बाहर बीजेपी समर्थक 'जय श्रीराम' और 'जय बांग्ला' के नारे लगाने लगे। टीएमसी कार्यकर्ताओं की तरफ से भी नारेबाजी हुई। बस फिर क्या था। देखते ही देखते दोनों दलों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। हाथापाई शुरू हो गई। बीजेपी ने आरोप लगाया कि तृणमूल समर्थकों ने रॉय की कार पर पथराव भी किया।
Published: undefined
वहीं, पुलिस ने किसी तरह बल प्रयोग कर स्थिति को संभाला। इस मामले में अब तक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। चुनाव आयोग ने भी इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने मौके से एक इम्प्रोवाइज्ड पिस्टल भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि इस घटना में पुलिस और कुछ लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined