पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में हाई प्रोफाइल सीट बन चुकी नंदीग्राम से चुनाव लड़ रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नामांकन में अपने खिलाफ दर्ज आधे दर्जन मुकदमे छिपाने का आरोप लगा है। बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस मुद्दे को उठाते हुए रिटर्निंग अफसर से शिकायत की है। साथ ही बीजेपी ने चुनाव आयोग से ममता बनर्जी के नामांकन को रद्द करने की मांग की है।
Published: undefined
नंदीग्राम से ममता के खिलाफ बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे शुभेंदु अधिकारी ने कहा, "नंदीग्राम से टीएमसी प्रत्याशी ममता बनर्जी ने अपने नामांकन में असम के गीता नगर और पान बाजार सहित विभिन्न थानों में वर्ष 2018 में दर्ज कुल पांच मुकदमों की जानकारी नहीं दी है। ये मुकदमे असम में एनआरसी को लेकर भड़काऊ बयानबाजी करने के आरोप में उन पर दर्ज हुए थे।”
Published: undefined
इसके अलावा उन्होंने ममता पर 2008 में सीबीआई की ओर से कोलकाता में दर्ज कराए गए एक मुकदमे की जानकारी भी छिपाने का आरोप लगाया है। बीजेपी ने ममता बनर्जी द्वारा नंदीग्राम से किए गए नामांकन में दिए गए हलफमाने को भी सार्वजनिक किया है।
Published: undefined
बीजेपी नेता शुभेंदु ने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि उम्मीदवार को अपने ऊपर दर्ज सभी मुकदमों की जानकारी देना अनिवार्य है। अगर उम्मीदवार इसमें फेल होता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है। ऐसे में आधे दर्जन मुकदमे छिपाने के मामले में ममता बनर्जी की नंदीग्राम सीट से उम्मीदवारी रद्द होनी चाहिए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined