हालात

बंगाल के पांचवें चरण में 78% मतदान, बारासात में केंद्रीय बलों पर लगा बेवजह फायरिंग का आरोप

बंगाल चुनाव के पांचवें चरण के तहत आज उत्तर 24 परगना, पूर्व वर्धमान, नादिया, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कालिम्पोंग जिलों की 45 सीटों पर वोटिंग हुई। इन सीटों पर कुल 342 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया है।

फोटोः ANI
फोटोः ANI 

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत शनिवार को 45 सीटों पर मतदान हुआ। पहले के चार चरणों की तरह इस चरण में भी बंपर वोटिंग हुई। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 6 बजे तक 78.36 % मतदान दर्ज हुआ है, जो अंतिम आंकड़ों में अभी और बढ़ सकता है। इस फेज में जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग, दार्जिलिंग, उत्तर 24 परगना, नदिया शहर और पूर्वी बर्धमान जिले की सभी 45 सीटों पर सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो गई थी।

Published: undefined

हालांकि, आज भी वोटिंग के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों से छिटपुट हिंसा की खबरें आईं। उत्तर 24 परगना जिले में बीजेपी प्रत्याशी राजू बनर्जी ने अपने काफिले पर हमले का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी कार पर पत्थर और बम फेंके गए हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से इस घटना की शिकायत की है।

Published: undefined

वहीं बारासात जिले के डीगंगा विधानसभा क्षेत्र के कुरुलगचा इलाके में स्थानीय लोगों ने केंद्रीय बलों पर बेवजह फायरिंग का आरोप लगाया। स्थानीय लोगों के अनुसार केंद्रीय बलों ने बेवजह स्थानीय लोगों को डराने के लिए फायरिंग की। हालांकि फायरिंग की इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। वहीं बारासात एसपी ने पुलिस ऑब्जर्वर को भेजी रिपोर्ट में आरोप को निराधार बताया है।

Published: undefined

वहीं आज वोटिंग शुरू होते ही बिधान नगर विधानसभा क्षेत्र के शांति नगर इलाके में टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। दोनों ही पार्टी के समर्थकों ने एक दूसरे पर फर्जी मतदान के आरोप लगाए। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। बिधान नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की उम्मीदवार साब्यसाची दत्ता ने इस झड़प को लेकर टीएमसी पर आरोप लगाया। बाद में चुनाव अधिकारियों और पुलिस ने हालात को संभाला।

Published: undefined

आज के मतदान के दौरान कमरहाटी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 107 पर बीजेपी के एक पोलिंग एजेंट की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। पोलिंग एजेंट के भाई ने आरोप लगाया कि तबीयत खराब होने पर किसी ने उसके भाई की मदद नहीं की और वह तड़प-तड़प कर मर गया। उसने बूथ पर मेडिकल से जुड़े इंतजाम भी नहीं होने के आरोप लगाए हैं। इस मामले में चुनाव आयोग ने रिपोर्ट मांगी है।

Published: undefined

बता दें कि बंगाल चुनाव के इस चरण में सबसे ज्यादा 45 सीटों पर चुनाव हुआ। इन 45 में से 13 सीटें उत्तरी बंगाल की हैं, जहां बीजेपी की स्थिति मजबूत है। वहीं दक्षिण बंगाल में तृणमूल का प्रभाव ज्यादा माना जाता है। इस चुनाव में गोरखालैंड आंदोलन, चाय बागान में काम करने वाले मजदूरों के मुद्दे और स्थानीय स्तर पर विकास जैसे मुद्दे अहम हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined