आरजी कर अस्पताल में दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में मृतक महिला चिकित्सक को शीघ्र न्याय दिए जाने की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने बुधवार को कोलकाता के एस्प्लेनेड इलाके में दो दिवसीय धरना शुरू किया। बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष शुभंकर सरकार और पूर्व अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कई महिला और पुरुष पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धरने में हिस्सा लिया।
Published: undefined
मध्य कोलकाता जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित इस धरना के स्थान पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया और नारे लगाए गए। पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार और पार्टी नेता अधीर रंजन चौधरी ने महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के दोषियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर शीघ्र से शीघ्र सजा दिलाने की मांग की।
Published: undefined
पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद पहली बार संवाददाताओं को संबोधित कर रहे सरकार ने रविवार को कहा था कि अगर कांग्रेस राज्य की सत्ता में आती है तो वह सुनिश्चित करेगी कि राज्य में कानून-व्यवस्था ऐसी हो कि किसी भी माता-पिता को अपनी बेटी के घर लौटने या उसके वापस आने के बारे में बेचैनी से इंतजार न करना पड़े।
Published: undefined
वहीं राज्य के कई इलाकों में बाढ़ को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "पश्चिम बंगाल के 8 से 9 जिलों में बाढ़ की वजह से भारी नुकसान हुआ है। मैंने इन जिलों का दौरा किया और वहां के हालात देखे। लाखों लोग परेशान हैं। यह सब डीवीसी की वजह से हुआ है... जिन जिलों में बाढ़ आई है, वहां के अधिकारियों को पहले ही सावधान रहने के निर्देश दिए गए थे क्योंकि बाढ़ की स्थिति पैदा होने वाली है। हम जानना चाहते हैं कि सच क्या है?... इसलिए मैंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना सही समझा।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined