हालात

केंद्र से विवाद के बीच अलपन बंदोपाध्याय ने लिया रिटायरमेंट, ममता बनर्जी ने बनाया सलाहकार

केंद्र सरकार द्वारा बंगाल से तबादले के बाद अलपन को दिल्ली तलब कर लिया गया था, जहां वह मंगलवार को रिपोर्ट करने वाले थे, लेकिन एक दिन पहले ही उन्होंने समय से पहले रिटायरमेंट लेकर सबको चौंका दिया। वह मंगलवार से ममता के मुख्य सलाहकार के तौर पर काम शुरू करेंगे।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान ‘यास’ के असर को लेकर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक में सीएम ममता बनर्जी के देर से पहुंचने पर उठे विवाद के फौरन बाद केंद्र की नाराजगी का शिकार हुए राज्य के मुख्य सचिव अल्पन बंदोपाध्याय ने आज समय से पहले नौकरी से रिटायरमेंट ले लिया। अलपन के इस ऐलान के साथ ही सीएम ममता बनर्जी ने उन्हें अपना मुख्य सलाहकार बनाने का ऐलान कर सबको चौंका दिया।

Published: undefined

गौरतलब है कि केंद्र द्वारा बंगाल से तबादले के बाद अलपन को मंगलवार को दिल्ली रिपोर्ट करने के लिए कहा गया था, लेकिन एक दिन पहले ही उन्होंने समय से पहले रिटायरमेंट लेकर सबको चौंका दिया। अलपन बंदोपाध्याय मंगलवार से मुख्य सलाहकार के तौर पर काम शुरू करेंगे। वहीं, उनकी जगह मुख्य सचिव पद की जिम्मेदारी हरिकृष्ण द्विवेदी को सौंपी गई है।

Published: undefined

ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कोविड की स्थिति को देखते हुए अलपन बंदोपाध्याय को तीन महीने का विस्तार देने की अनुमति के लिए 10 मई को पत्र लिखा था। लेकिन उस पर सकारात्मक जवाब नहीं मिला। ममता ने कहा कि इसके बाद कलाईकुंडा में जो कुछ हुआ उसके बारे में आप सभी जानते हैं। ममता ने कहा कि केंद्र हिटलर और स्टालिन की तरह बर्ताव कर रहा है।

Published: undefined

हालांकि, ममता बनर्जी के इस दांव के बाद केंद्र सरकार द्वारा अलपन बंदोपाध्याय के खिलाफ जल्द बड़ी कार्रवाई करने की चर्चा है। खबर है कि रिटायर होने के बाद भी अलपन पर कार्रवाई की तैयारी है, जिसमें उन्हें कि चार्जशीट दी जाएगी। उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू किये जाने की संभावना है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined