पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा में शनिवार को बड़ी चूक का मामला सामने आया। दक्षिण कोलकाता स्थित सीएम आवास में शनिवार देर रात एक शख्स अवैध रूप से घुस गया और रात भर वह अंदर ही छिपा रहा। रविवार सुबह सुरक्षाकर्मियों ने उसे दबोचकर स्थानीय कालीघाट पुलिस स्टेशन को सौंप दिया।
Published: undefined
पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि उसने किस इरादे से दीवार फांदकर उस हाई सिक्योरिटी जोन में घुसने की हिम्मत की। पुलिस पूछताछ का सामना करते हुए उसने कबूल किया कि वह चारदीवारी पर चढ़कर दोपहर करीब एक बजे मुख्यमंत्री आवास में घुसा था और पूरी रात वहीं छिपा रहा।
Published: undefined
अब सवाल उठ रहे हैं कि वह शख्स दीवार पर चढ़कर मुख्यमंत्री आवास में कैसे घुस गया और उसने वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को कैसे चकमा दिया और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों से भी कैसे बच निकला। हाल में इसी मोहल्ले में एक बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या कर दी गई थी, जिससे वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए थे। तब पता चला कि वहां लगे कई सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे।
Published: undefined
कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वहां तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही के सवालों से इनकार नहीं किया जा सकता। यह पता चला है कि मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी सभी अधिकारियों और कर्मियों से पूछताछ की जाएगी और लापरवाही वाले हिस्से की भी जांच की जाएगी।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined