हालात

महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से पहले प्रकाश आंबेडकर ने सियासी रुख किया साफ, बताया- MVA-महायुति में किससे करेंगे गठबंधन

प्रकाश आंबेडकर ने कहा अगर वंचित बहुजन अघाड़ी को कल (शनिवार) महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी या गठबंधन को समर्थन देने के लिए संख्या मिलती है, तो हम उसके साथ रहने का फैसला करेंगे जो सरकार बना सकता है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिए जाएंगे। बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति और कांग्रेस के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी दोनों ने बहुमत का दावा किया है। इसी बीच वंचित बहुजन अघाड़ी के मुखिया प्रकाश आंबेडकर ने अपना रुख साफ किया है।

प्रकाश आंबेडकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "अगर वंचित बहुजन अघाड़ी को कल (शनिवार) महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी या गठबंधन को समर्थन देने के लिए संख्या मिलती है, तो हम उसके साथ रहने का फैसला करेंगे जो सरकार बना सकता है।"

Published: undefined

इस बार दोनों गठबंधन के घटक दलों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। साथ ही इस बार चुनावी मैदान में कई छोटे दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों की मौजूदगी से राज्य की राजनीति में नए समीकरण बनते नजर आ रहे हैं। ऐसे में सवाल यह है कि अगर किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला तो यह छोटे दल और निर्दलीय प्रत्याशी किसका साथ देंगे?

बात करें बहुजन आघाड़ी की करें तो यह पार्टी दलित और पिछड़े वर्ग के हितों की बात करती है। वंचित बहुजन आघाड़ी की ताकत विशेष रूप से मुंबई, नासिक और मराठवाड़ा क्षेत्र में देखी जा सकती है। पार्टी के मुख्या प्रकाश आंबेडकर का दावा है कि उनकी पार्टी राज्य के सामाजिक और आर्थिक कमजोर वर्गों की आवाज बनेगी।

Published: undefined

महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान हुआ था। राज्य में औसत मतदान 65 फीसदी से ज्यादा रहा है। राज्य के 288 विधानसभा क्षेत्रों में 158 राजनीतिक दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के कुल 4,136 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined