हालात

एग्जिट पोल के रुझानों से पहले कहा था, हरियाणा में आएगी कांग्रेस की सरकारः भूपेंद्र सिंह हुड्डा

नायब सैनी के प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनने के दावे पर हुड्डा ने कहा कि उनकी झूठ की दुकान है। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के सत्ता की चाबी उनके पास रहने के दावे पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 8 अक्टूबर को पता चल जाएगा कि चाबी किसके पास रहेगी।

एग्जिट पोल के रुझानों से पहले कहा था, हरियाणा में आएगी कांग्रेस की सरकारः भूपेंद्र सिंह हुड्डा
एग्जिट पोल के रुझानों से पहले कहा था, हरियाणा में आएगी कांग्रेस की सरकारः भूपेंद्र सिंह हुड्डा फोटोः सोशल मीडिया

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को रोहतक में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरानहरियाणा चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल के रुझानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने के लिए हरियाणा की जनता को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के रुझान तो कल आए हैं, लेकिन मैंने पहले ही कह दिया था कि प्रदेश में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने 2004 से 2014 के बीच की कांग्रेस सरकार को देखा और उसके बाद 2014 से 2024 की बीजेपी और जेजेपी की सरकार को भी देखा और पाया कि 2014 में जो प्रदेश, प्रति व्यक्ति आय, कानून व्यवस्था, खिलाड़ियों को नौकरी देने के मामले में नंबर-1 था, वो बीजेपी काल में बेरोजगारी, महंगाई में नंबर वन हो गया और प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई।

Published: undefined

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने के दावे पर कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी झूठ की दुकान है। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बयान कि सत्ता की चाबी उनके पास होगी, पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आठ अक्टूबर को पता चल जाएगा कि चाबी किसके पास रहेगी। कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे 10 साल एक्टिव रही और विपक्ष की भूमिका को अच्छे से निभाया। मुख्यमंत्री पद के लिए अन्य कांग्रेस नेताओं के दावे पर उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र है, दावेदारी होनी अच्छी बात है। कांग्रेस की पद्धति रही है कि विधायकों से पूछेंगे और बाकी हाईकमान फैसला करेगा।

Published: undefined

बता दें कि हरियाणा में व‍िधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए 5 अक्टूबर को एक चरण में मतदान संपन्न हुआ। वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के रुझानों में प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भारी बढ़त बनाती हुई दिख रही है, वहीं बीजेपी को काफी कम सीटें मिलती हुई दिख रही हैं। हालांकि चुनावी नतीजे आठ अक्टूबर को मतगणना के बाद ही सामने आएंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined