बिहार में दो विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सारी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी बीच, जेडीयू ने बीजेपी को बड़ा झटका दे दिया है। दरअसल बीजेपी के नेता और बिहार की नीतीश सरकार में मंत्री सम्राट चौधरी के भाई रोहित चौधरी ने मंगलवार को जेडीयू का दामन थाम लिया है।
Published: 19 Oct 2021, 5:07 PM IST
बिहार के दिग्गज नेता शकुनी चौधरी के परिवार से आने वाले रोहित चौधरी को जदयू कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में जदयू की सदस्यता ग्रहण करवाई गई। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने चौधरी को जदयू में शामिल करवाया। इस मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और बिहार के मंत्री विजय चौधरी भी उपस्थित थे।
Published: 19 Oct 2021, 5:07 PM IST
जदयू में शामिल होने के बाद रोहित चौधरी ने नीतीश कुमार के प्रति आस्था जताते हुए कहा कि जेडीयू उनका पुराना घर है। उन्होंने जेडीयू को अपना पुराना घर बताते हुए कहा कि यह मेरा पुराने घर जैसा है। राजनीतिक परिस्थितियों के कारण कुछ वर्षों तक इधर-उधर रहा, लेकिन अब मैं फिर से अपने घर लौट आया हूं।
उन्होंने तारापुर से एनडीए के प्रत्याशी के 10 हजार से अधिक मतों से विजयी होने का दावा करते हुए कहा कि नि:संदेह तारापुर में जेडीयू की किसी से कोई लड़ाई नहीं है। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि किसी भी नेता के वहां कैंप करने से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
Published: 19 Oct 2021, 5:07 PM IST
यहां बता दें कि मुंगेर की राजनीति में शकुनी चौधरी के परिवार का अहम रोल माना जाता है। यही कारण है कि तारापुर में मतदान से ठीक पहले रोहित चौधरी का जेडीयू की सदस्यता लेना एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
गौरतलब है कि बिहार में दो सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहा है। इस उपचुनाव में एनडीए की ओर से दोनों सीटों पर जेडीयू के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहीं महागठबंधन में शामिल दोनों घटक दल कांग्रेस और आरजेडी ने अपने अलग-अलग प्रत्याशी उतारे हैं।
Published: 19 Oct 2021, 5:07 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 19 Oct 2021, 5:07 PM IST