बिहार में आज चुनावी सभाओं को संबोधित करने से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शायरा अंदाज में बीजेपी-जेडीयू की सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “तुम्हारे दावों में बिहार का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है। कोरोना हो या बेरोजगारी, झूठे आंकड़ों से पूरा देश परेशान है। आज बिहार में आपके बीच रहूंगा। आइए, इस झूठ और कुशासन से पीछा छुड़ाएं।”
Published: 23 Oct 2020, 10:52 AM IST
राहुल गांधी नवादा और भागलपुर के कहलगांव में दो सभाओं को संबोधित करेंगे। उनके साथ महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव मंच साझा करेंगे। इस ट्वीट के साथ ही राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि वह अपनी सभाओं में कोरना महामारी, बेरोजगारी और किसानों से जुड़े मुद्दों समेत कई मामलों को लेकर बीजेपी-जेडीयू की सरकार को घेरने जा रहे हैं।
Published: 23 Oct 2020, 10:52 AM IST
पीएम मोदी भी आज बिहार में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी डेहरी ऑन सोन, गया और भागलपुर में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। बीजेपी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सासाराम, डेहरी और भागलपुर की रैलियों में प्रधानमंत्री के साथ रहेंगे। राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार विधानसभा चुनाव में यह पहली रैलियां होंगी। ऐसे में बिहार में सियासा पारा चढ़ने के आसार हैं।
Published: 23 Oct 2020, 10:52 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 23 Oct 2020, 10:52 AM IST