हालात

Bathinda Military Station Firing: बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर क्या आतंकी हमला हुआ है? इस पर पुलिस का आया बड़ा बयान

पंजाब के बठिंडा में मिलिट्री स्टेशन के अंदर फायरिंग हुई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है, बठिंडा के एसएसपी ने किसी भी आतंकी हमले से इनकार किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

पंजाब के बठिंडा में मिलिट्री स्टेशन के अंदर फायरिंग हुई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है। हादसे के बाद स्टेशन क्विक रिस्पॉन्स टीमों को एक्टिव कर दिया गया है और पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। सेना की ओर से कहा गया है कि घटना आज सुबह 4:35 बजे की है। जानकारी मिल रही है कि जिस हमलावर ने फायरिंग की, वह सादे कपड़ों में था।

Published: undefined

इन सबके बीच बठिंडा के एसएसपी का बयान भी सामने आया है। बठिंडा के एसएसपी ने किसी भी आतंकी हमले से इनकार किया है। पुलिस इसे आपसी टकराव की घटना बता रही है। सूत्रों के मुताबिक फिलहाल मिलिट्री स्टेशन के अंदर पुलिस को भी जाने की अनुमति नहीं है। पुलिस अंदर जाने की कोशिश कर रही है।

Published: undefined

बताया जा रहा है कि जिन 4 लोगों की मौंतें हुई है वे 80 मीडियम रेजिमेंट के हैं। फायरिंग ऑफिसर्स मेस में हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिन पहले यूनिट गार्ड के रूम से एक इनसास एसॉल्ट राइफल गायब हुई थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined