हालात

दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर से बैरिकेडिंग हटाई गई, एनएच-24 खुला, यातायात हुआ सामान्य

दिल्ली यातायात पुलिस ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-24, जिसे गाजियाबाद पुलिस ने सोमवार तड़के बंद कर दिया था, अब चालू हो गया है और यातायात सामान्य हो गया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

दिल्ली यातायात पुलिस ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-24, जिसे गाजियाबाद पुलिस ने सोमवार तड़के बंद कर दिया था, अब चालू हो गया है और यातायात सामान्य हो गया है। इससे पहले सुबह में, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को कई सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा था, क्योंकि एनएच-9 और एनएच-24 दोनों को गाजियाबाद पुलिस ने बैरिकेडिंग द्वारा बंद कर दिया था। यह दोनों राजमार्ग राष्ट्रीय राजधानी को उत्तर प्रदेश से जोड़ते हैं और गाजीपुर सीमा की ओर जाने वाले प्रमुख मार्गों में से हैं।

Published: undefined

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बंद की जानकारी देते हुए कहा था कि अक्षरधाम सेतु पर नोएडा और विकास मार्ग पर गाजियाबाद के लिए डायवर्जन किया गया था। ट्रैफिक पुलिस ने कहा, "ट्रैफिक को रोड नंबर -57ए से शाहदरा, आनंद विहार और गाजियाबाद के लिए हसनपुर करकरी मोड़ पर डायवर्ट किया गया।"

Published: undefined

ट्रैफिक को राउंडअबाउट गाजीपुर से आनंद विहार, भोपुरा बॉर्डर (गाजियाबाद) की ओर रोड नंबर-56 के जरिए और राउंडअबाउट मुर्गा मंडी से डॉ हेडगेवार मार्ग और नाला रोड से यूपी गेट, गाजियाबाद, वैशाली, वसुंधरा और गाजियाबाद के लिए गाजीपुर की पेपर मार्किट के जरिए डायवर्ट किया गया।

Published: undefined

इससे पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सराय काले खां से गाजियाबाद जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक रास्ता अपनाने की सलाह दी थी। ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया था, सराय काले खां से आने वाले यात्री गाजियाबाद के लिए वैकल्पिक मार्ग लेते हैं, यानी विकास मार्ग रोड नंबर-57ए, रोड नंबर 56, आनंद विहार और पेपर मार्केट गाजियाबाद के लिए और नोएडा के लिए डीएनडी के जरिए हटा दिया गया।

Published: undefined

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के विरोध प्रदर्शन में हुई हिंसा के बाद भारी बैरिकेडिंग की गई, जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। विरोध ने हिंसक रूप ले लिया। मोदी सरकार में मंत्री अजय मिश्रा के बेटे द्वारा प्रदर्शनकारियों को वाहनों द्वारा कुचलने का भी मामला सामने आया। मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा के ऊपर किसानों के पर गोली चलाने के भी आरोप लगे हैं। एबीपी गंगा की खबर के मुताबिक आशीष की गोली से एक किसान की मौत भी हुई है। जिसके बाद किसान उग्र हो गए और तीन जीपों में आग लगा दी। इनमें से एक वाहन कथित तौर पर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा का है।


आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined