उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। मामला रामनगर के रानीगंज का है, जहां जहरीली शराब के चपेट में आकर कई गांव के लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। 8 लोगों की मौत के बाद से ही पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
इस मामले में सरकार ने सख्ती दिखाते हुए जिला प्रशासन के एक अधिकारी, 5 पुलिस कर्मी और तीन हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
Published: 28 May 2019, 10:36 AM IST
बाराबंकी के लेखपाल सरदार बादल ने बताया, ‘मुझे जानकारी मिली है कि रामनगर में 8 लोगों की मौत हो गयी है। 3 लोगों को आज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से एक की मौत हो गई है।’
Published: 28 May 2019, 10:36 AM IST
बता दें कि मरने वाले सभी लोगों ने दानवीर सिंह नाम के एक शख्स की दुकान से शराब खरीद कर पी थी। मिलावटी शराब पीने की वजह से सभी लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और उन्हें दिखना बंद हो गया। इसके बाद कई ने तो घर में ही दम तोड़ दिया और कई लोगों को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गयी। मंगलवार सुबह तक 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी।
Published: 28 May 2019, 10:36 AM IST
छोटेलाल नमक एक शख्स के घर तो मृतकों को कंधा देने वाला भी कोई नहीं बचा। जहरीली शराब से मरने वालों में छोटे लाल के तीन सगे बेटे रमेश, सोनू और मुकेश भी शामिल हैं। इन तीनों में दो ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि एक की घर पर ही मौत हो गयी थी। खुद छोटे लाल की हालत भी गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी पहुंचे है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है।
Published: 28 May 2019, 10:36 AM IST
हालांकि जहरीली शराब से होने वाली मौतों का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी यूपी और उत्तराखंड में इसी साल फरवरी में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हुई थी। फरवरी में सहारनपुर में जहरीली शराब पीने से 50 लोगों की मौत हो गयी थी।
Published: 28 May 2019, 10:36 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 28 May 2019, 10:36 AM IST