हालात

मोदी हुकूमत में सरकारी बैंकों के ‘लुटने’ का सिलसिला जारी, आरटीआई से हुआ बड़ा खुलासा

आरबीआई के मुताबिक, धोखाधड़ी में एसबीआई को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। एसबीआई के साथ धोखाधड़ी के 1,197 मामले सामने आए हैं। इसमें बैंक को 12,012.77 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

मोदी की हुकूमत में नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या द्वारा बैंकों के साथ हाजारों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी किए जाने के बाद भी इस तरह के मामले में थमे नहीं हैं। सार्वजनिक सभाओं में भले ही पीएम मोदी धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कर रहे हों, लेकिन इसका जमीन पर कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। सरकारी बैंकों के साथ धोखाधड़ी को लेकर आरटीआई से बड़ा खुलासा हुआ है। चंद्रशेखर गौड की आरटीआई का जवाब देते हुए आरबीआई ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सरकारी बैंकों के साथ फर्जीवाड़े के 2,480 मामले सामने आए हैं। इससे बैंकों को 31,898.63 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

Published: 10 Sep 2019, 1:13 PM IST

आरबीआई के मुताबिक, इस धोखाधड़ी में एसबीआई को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। एसबीआई के साथ धोखाधड़ी के 1,197 मामले सामने आए हैं। इसमें बैंक को 12,012.77 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। एसबीआई के बाद जिसके साथ सबसे ज्यादा धोखाधड़ी हुई है वह इलाहाबाद बैंक है। इलाहाबाद बैंक के साथ 381 फर्जीवाड़े के मामले सामने आए हैं। इसमें बैंक को 2,855.66 करोड़ चपत लगी है। वहीं पंजाब नैशनल बैंक को 2,526.55 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है।

Published: 10 Sep 2019, 1:13 PM IST

आरबीआई द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार, बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ भी धोखाधड़ी के 75 मामले सामने आए हैं, जिसमें बैंक को 2,297.05 करोड़ रुपये की चपत लगी है। वहीं ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के साथ धोखाधड़ी के 45 मामलों में 2,133 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसके अलावा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और केनरा बैंक समेत करीब सभी सरकारी बैंक पहली तिमाही में धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं।

Published: 10 Sep 2019, 1:13 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 10 Sep 2019, 1:13 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया