बैंकों के साथ फ्रॉड को लेकर आरबीआई द्वारा जारी रिपोर्ट पर कांग्रेस पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, “बीजेपी के पहले कार्यकाल में 5 सालों में 1 लाख करोड़ के बैंक फ्रॉड हुए और नीरव मोदी, मेहुल चौकसी जैसे भगौड़े विदेश भाग गए। आरबीआई के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अकेले 2018-19 में 71,500 करोड़ के बैंक फ्रॉड हुए। आशा है नई बीजेपी सरकार कड़े कदम उठाकर बैंकिंग प्रणाली को दुरुस्त करेगी।”
Published: undefined
दरअसल, आरटीआई के सवाल के जवाब में आरबीआई ने बैंक फ्रॉड से जुड़े आंकड़े दिए, जो आपको चौंकाने के लिए काफी है। आरबीआई ने आरटीआई के जवाब में जानकारी देते कहा है कि वित्त वर्ष 2018-19 में बैंकों से जुड़ी धोखाधड़ी के 71,542.93 करोड़ रुपए के मामले सामने आए हैं। वहीं 6,801 मामले रिपोर्ट हुए हैं।
Published: undefined
इससे पहले वित्त वर्ष 2017-18 में 41,167.03 करोड़ रुपए और 5,916 मामले उजागर हुए थे। साथ ही आरबीआई ने यह भी जानकारी दी थी कि धोखाधड़ी वाली राशि में एक साल में 73 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। यह आकंड़े उस समय और भी चौंकाते है जब आरबीआई और केंद्र सरकार बैंकों के साथ होने वाले धोखाधड़ी के मामलों को रोकने का दावा करती रही है।
Published: undefined
इससे पहले 2008- 09 में 1,860.09 करोड़ रुपए के 4,372 मामले सामने आये थे। इसके बाद 2009- 10 में 1,998.94 करोड़ रुपए के 4,669 मामले दर्ज किये गये थे। 2015- 16 और 2016- 17 में क्रमश: 18,698.82 करोड़ रुपए और 23,933.85 करोड़ रुपए मूल्य के 4,693 और 5,076 मामले सामने आये थे। यह सारी जानकारी आरबीआई की ओर से है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined