जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा बंद कराने की मांग को लेकर आंदोलन तेज हो गया है। जम्मू में आज बंद का ऐलान किया गया है। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने बंद का समर्थन किया है। जम्मू बार एसोसिएशन और चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी बंद का समर्थन किया है। इससे पहले शुक्रवार को अलग-अलग संगठनों ने जगह-जगह विरेध प्रदर्शन किए थे।
Published: undefined
बारिश की वजह से हाल ही में जम्मू पठानकोट नेशनल हाईवे पर तरनाह नाले पर बना एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। ऐसे में जम्मू से पठानकोट और दिल्ली जाने वाले यातायात को डायवर्ट कर दिया गया था। यातायात को डायवर्ट करने के बावजूद जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा चल रहा है। इसे बंद करने की कई दिनों से मांग की जा रही है। आज इस मांग को लेकर जम्मू बंद का आह्वान किया गया है। जम्मू में बंद के ऐलान के बीच शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अहम जगहों के साथ चौराहों पर पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।
Published: undefined
इससे पहले शुक्रवार को सरोर टोल प्लाजा को हटाने और गिरफ्तार किए गए युवा राजपूत सभा के नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर सांबा में बंद का आह्वान किया गया था। बंद का असर का अच्छा खासा असर देखने को मिला था। सांबा के मुख्य बाजार में दुकानें बंद रहीं थीं। सड़कों पर भी कम वाहन दिखाई दिए थे। सांबा के मुख्य चौक पर कठुआ में भूख हड़ताल और प्रदर्शन हुए थे। अब टोल प्लाजा को बंद करने की मांग को लेकर चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री जम्मू ने भी बंद का ऐलान कर दिया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined