हालात

बिहार में कोरोना कहर से पुलिस वाले भी बेदम, अफसर से सिपाही तक लपेटे में, कई थानों में प्रवेश पर लगी रोक

पटना के राजीवनगर थाने में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है। यहां बाहर ही बैरेंकेडिंग कर एक शिकायत पेटी रख दी गई है। अधिकारी ने बताया कि अगर कोई पीड़ित थाना आता है, तो अधिकारी खुद उससे बाहर आकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुलाकात कर लेंगे।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मामले अब पुलिस थानों तक पहुंच गए हैं। राज्य में कई पुलिस अधिकारी और कांस्टेबल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस बीच पुलिस मुख्यालय ने सभी को बचाव के निर्देश दिए हैं। इस बीच कई थानों में आम लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।

बिहार पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि पटना के कई थानों में पुलिस के अधिकारी और जवान संक्रमित पाए गए हैं। गांधी मैदान थाना में एक अधिकारी और कांस्टेबल संक्रमित पाए गए हैं, जबकि कंकडबाग थाना में दो कांस्टेबल बीमार हैं। इसके अलावा भी कई थानों में अधिकारी और कांस्टेबल संक्रमित हैं।

Published: undefined

उधर, कटिहार में अब तक 87 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं। गोपालगंज में भी पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) ओर नगर पुलिस निरीक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि फिलहाल दो अधिकारी कोरोना संक्रमित हैं, इनमें पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) संतोष कुमार और नगर पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार हैं।

वहीं भागलपुर में करीब 16 अधिकारी और पुलिस के जवान कोविड-19 संक्रमित हो गए हैं, जिस कारण पुलिस का काम प्रभावित हो रहा है। भागलपुर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिशा गुड़िया ने शनिवार को बताया कि जिले में 16 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं, इनमें सात अधिकारी हैं। इसमें नाथनगर, कोतवाली और मोजाहिदपुर के थाना प्रभारी शामिल हैं।

Published: undefined

कटिहार में भी कोरोना का प्रभाव पुलिसकर्मियों पर दिख रहा है। कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार कहते हैं कि पिछले साल से अब तक 87 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इनमें से फिलहाल दो संक्रमित पुलिसकर्मी अभी आइसोलेशन में हैं। इस बीच, कई अन्य जिलों से भी पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की सूचना मिल रही है।

इधर, सूत्रों का कहना है कि पुलिस अधिकारियों के संक्रमित होने के कारण कई जिलों में जांच कार्य प्रभावित हो रहा हैं। पटना के राजीवनगर थाना में तो आम लोगों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यहां बजाब्ता बैरेंकेडिंग कर दी गई है और बाहर एक शिकायत पेटी रख दी गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगर कोई पीड़ित थाने तक पहुंचता है, तो अधिकारी खुद उससे थाना परिसर या उससे बाहर जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुलाकात कर लेंगे।

Published: undefined

इस बीच कोरोना के हालात को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने भी सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को एहतियात बरतने को लेकर दिशानिर्देश दिए हैं। पुलिस लाइन, थाना और पुलिस अधिकारियों को कार्यालय सहित अन्य स्थानों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस लाइन में भी सैनिटाइजेशन कराते रहने का निर्देश दिया गया है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined