हालात

जातीय जनगणना की मांग और बेरोजगारी के मुद्दे पर कांशीराम द्वारा स्थापित 'BAMCEF' का भारत बंद कल

कांशीराम द्वारा स्थापित बामसेफ (बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्यूनिटी इम्पलाइज फेडरेशन) ने जाति जनगणना की मांग को लेकर कल 25 मई को भारत बंद का ऐलान किया है। इस दौरान जातीय जनगणना ही नहीं बल्कि देश में बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे को भी उजागर किया जाएगा।

Getty Image
Getty Image 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाने का ऐलान कर इस मुद्दे को राजनीतिक विमर्श का हिस्सा बना दिया है, इसी दौरान कांशीराम द्वारा स्थापित बामसेफ (बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्यूनिटी इम्पलाइज फेडरेशन) ने जाति जनगणना की मांग को लेकर 25 मई (बुधवार को) को भारत बंद का ऐलान किया है। भारत बंद का ऐलान सिर्फ जातीय जनगणना ही नहीं बल्कि देश में बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे को भी उजागर करने के लिए किया गया है।

हालांकि जातीय जनगणना की मांग लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन अभी इस मुद्दे पर राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के बीच कोई आम सहमति फिलहाल नहीं बनी है। लेकिन 1971 में स्थापित बामसेफ के भारत बंद के ऐलान से काफी सियासी हलचल शुरु हो गई है। सोशल मीडिया पर तो इसे लेकर काफी गतिविधियां देखने को मिलीं।

Published: undefined

बामसेफ के भारत बंद को सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष करने वाले कई संगठनों ने समर्थन दिया है, इनमें वाम संगठन भी शामिल हैं

ध्यान रहे कि केंद्र सरकार संकेत देती रही है कि जातीय जनगणना एक विभाजन की प्रक्रिया होगी और बीजेपी सिद्धांतत: इसका विरोध करती रही है।

जातीय जनगणना के अलावा बेरोजगारी का मुद्दा उठाने के साथ ही बामसेफ ईवीएम हैकिंग और निजी क्षेत्र में एससी-एसटी-ओबीसी आरक्षण को लागू करने की भी मांग कर रहा है।

Published: undefined

बामसेफ के भारत बंद को बहुजन मुक्ति पार्टी, बहुजन क्रांति मोर्चा और राष्ट्री ओबीसी मोर्चा ने भी समर्थन दिया है। बामसेफ ने जिन मुद्दों पर भारत बंद का आह्वान किया है उनमें मुख्यत: निम्न मांगे हैं :

जाति आधारित ओबीसी जनगणना

चुनावों में ईवीएम हैकिंग

निजी क्षेत्र में एससी-एसटी-ओबीसी आरक्षण

पुरानी पेंशन योजान को लागू करना

एनआरसी, सीएए और एनपीआर का विरोध

किसानों को एमएसपी की गारंटी का कानून

ओडिशा और मध्य प्रदेश पंचायत चुनावों में ओबीसी आरक्षण

नए श्रम कानूनों पर सुरक्षा

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined