देशभर में आज धूमधाम से ईद उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार मनाया जा रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत कई लोगों ने देशवासियों को बकरीद की मुबारकबाद दी है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, "सभी देशवासियों को ईद मुबारक! ईद-उज़-अजहा प्रेम, त्याग और बलिदान की भावना के प्रति आदर व्यक्त करने और समावेशी समाज में एकता और भाईचारे के लिए मिलकर कार्य करने का त्योहार है। आइए, हम कोविड-19 से बचाव के उपाय अपनाते हुए समाज के हर वर्ग की खुशहाली के लिए काम करने का संकल्प लें।"
Published: undefined
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, "ईद मुबारक! ईद-उल-अजहा की हार्दिक शुभकामनाएं। यह दिन सामूहिक सहानुभूति, सद्भाव और अच्छी सेवा में समावेश की भावना को आगे बढ़ाए।"
Published: undefined
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "ईद उल अजहा मुबाकर हो।" कांग्रेस महासिचव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके कहा कि आप सभी को ईद उल-अज़हा की दिली मुबारकबाद।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined